डीपीएस दौलतपुर जूनियर, कनखल में नेत्र शिविर का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर जूनियर, कनखल में 19 सितम्बर 2025 को मुस्कान फाउंडेशन के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए एक निःशुल्क नेत्र शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती नेहा मलिक के मार्गदर्शन में किया गया तथा डॉ. स्विकृति सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की आंखों की विस्तृत जांच की गई। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और दृष्टि संबंधी समस्याओं का समय पर पता लगाना था।

विद्यार्थियों की संपूर्ण जांच की गई तथा अभिभावकों को आंखों की देखभाल और रोकथाम के उपायों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय प्रबंधन ने डॉ. स्विकृति सिंह और उनकी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही, मुस्कान फाउंडेशन को इस सराहनीय पहल के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया। ऐसे स्वास्थ्य शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

[banner id="7349"]



