पीठ बाजार में हलवाई की दुकान के पास गंदगी का अंबार, स्वास्थ्य विभाग मौन
स्थानीय लोगों में बढ़ी आक्रोश की लहर, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। पीठ बाजार नगर के व्यस्ततम इलाकों में गिने जाने वाले पीठ बाजार में हलवाई की दुकान के ठीक बराबर में गंदगी का बड़ा ढेर लगातार लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। हालत यह है कि रात से लेकर सुबह तक वहां गंदगी का अंबार जमा रहता है, जिससे आसपास दुर्गंध फैलने के साथ-साथ मच्छर व मक्खियों की भरमार हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग मिठाई और खाने-पीने की वस्तुएं खरीदने आते हैं, लेकिन दुकान के पास फैली गंदगी से स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ते जा रहे हैं। बावजूद इसके, नगर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।

व्यापारियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद सफाई कर्मचारी समय से कूड़ा उठाने नहीं आते। इससे बाजार में आने वाले ग्राहकों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। कई लोग तो अब गंदगी की वजह से हलवाई की दुकान से सामान खरीदने से भी कतराने लगे हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गंदगी का निस्तारण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिरकार लोगों के स्वास्थ्य के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ कब तक बर्दाश्त किया जाएगा?
[banner id="7349"]



