उत्तराखंडराजनीति

कांग्रेस ने डायपर और समूह ‘ग’ की किताबें लेकर सरकार, लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार। विगत दिन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राजस्व निरीक्षक की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने पर युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में परशुराम चौक पर डायपर और समूह ‘ग’ की किताबें लेकर सरकार, लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि पेपर लीक होना सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है। ऐसी सरकार को सत्ता में बैठने का कोई अधिकार नहीं है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार में बार बार पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं। बीजेपी सरकार चलाने में सक्षम नहीं है और भाजपा सरकार लीक सरकार बनकर रह गई। उन्होंने कहा कि जब सरकार वोट चोरी से बनेगी तो परीक्षाओं में भी चोरी होगी। नकल माफिया सरकार पर हावी है।

सरकार के संरक्षण में कई हाकम सिंह पल रहे हैं। उन्होंने सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को डायपर पहनने की सलाह दी जिससे पेपर लीक न हो सके। नितिन तेश्वर, तरुण व्यास ने कहा कि सरकार को प्रदेश के युवाओं से माफी मांगकर इस्तीफा देना चाहिए। हाकम सिंह अंदर था और परीक्षा पेपर बाहर आ गया। इस मामले से प्रदेश की छवि भी धूमिल हुई है। सरकार रोजगार देने में पीछे और पेपर लीक में आगे है। जब परीक्षा सही से नहीं करवा सकते तो आयोग बंद कर देना चाहिए। वोट की चोरी, जीएसटी की चोरी, पेपर की चोरी सरकार ही चोरी की है। ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और पार्षद प्रतिनिधि इस अवसर पर दीपक ऋषभ वशिष्ठ ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। भाजपा के नेता केवल जुमलेबाजी ही कर सकते है, पेपर लीक नहीं रुकवा सकते। इस अवसर पर दीपक टंडन,वसीम सलमानी, विशाल प्रधान, सार्थक ठाकुर, लक्की महाजन, सागर बेनीवाल, समर्थ अग्रवाल, मृत्युंजय पांडे, निखिल सौदाई, प्रथम, अंकित, प्रतीक अरोड़ा, दीपक पांडे, संदीप, मयंक त्यागी आदि शामिल थे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button