
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस के द्वारा प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में नवरात्रि के प्रथम दिन ज्वालापुर पुलिस ने अभियान चलाकर ज्वालापुर क्षेत्र में मोहल्ला कड़च, रेलवे रोड, नहर पटरी आदि सार्वजनिक स्थानों पर छापेमारी कर शराब पीकर हुड़दंग कर समाज का माहौल करने खराब करने वाले 21 व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की गई। सभी के द्वारा भविष्य में ऐसा न करने की बात कही गई है।

जनपद के सभी थानों में भी पुलिस की कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी। धर्मनगरी हरिद्वार में नशा बहुत बड़ी समस्या बना हुआ है। जो हरिद्वार शहर की फिजा को खराब कर रहा है। आए दिन शहर में नशा करने वाले लोग सार्वजनिक स्थानों एवं शहर के गली मोहल्लों में दिन-रात नशा कर कर घूमते रहते हैं। और जहां भी उनको मौका मिलता है वह चोरी, लड़ाई झगड़ा एवं कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। इन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस को समय-समय पर इसी तरह के अभियान चलाकर अपराधियों एवं नशेड़ियों पर शिकंजा कस शहर एवं क्षेत्र को अपराध मुक्त करने में इसी तरह शहर एवं क्षेत्र वासियों की मदद करनी होगी। पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की क्षेत्र वासियों ने बहुत प्रशंसा की। पुलिस टीम में उप नि0 खेमेंद्र गंगवार ज्वालापुर, उप नि0 नवीन नेगी प्रभारी चौकी रेल, हे0 का0 धर्मेंद्र, का0 संदीप, का0 नवीन क्षेत्री, का0 ताजवर, का0 अमित गौड, का0 राजेश बिष्ट, म0का0 रीता, म0 का0 हेमलता आदि मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



