नगर पंचायत लंढौरा की लापरवाही से बढ़ा मच्छरों का आतंक, डेंगू और मलेरिया का खतरा मंडराया

कलयुग दर्शन (24×7)
विजय कुमार, विक्की (ब्यूरो चीफ)
नगर पंचायत लंढौरा की नालियों में गंदगी और रुका हुआ पानी लोगों की सेहत पर बड़ा खतरा बनता जा रहा है। जगह-जगह नालियों में जमा गंदे पानी से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। यही मच्छर डेंगू, मलेरिया और खून में संक्रमण जैसी घातक बीमारियों को जन्म दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत इस गंभीर समस्या की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। नालियों में नियमित दवाई का छिड़काव न होने से मच्छरों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। बदलते मौसम में हालात और भी खराब हो रहे हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आम जनता आवाज़ नहीं उठाती, तब तक नगर पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार की रोकथाम की कार्रवाई नहीं की जाती। कॉलोनियों और गलियों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर भी छिड़काव न होने से बीमारी फैलने की आशंका और गहरी हो गई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता और समय-समय पर एंटी-लार्वा दवाई का छिड़काव बेहद ज़रूरी है। लेकिन नगर पंचायत की लापरवाही से जनता की सेहत पर सीधा खतरा मंडरा रहा है। अब देखना यह है कि नगर पंचायत प्रशासन कब जागेगा और कब इस बढ़ते मच्छर आतंक से जनता को राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
[banner id="7349"]



