कृषि विभाग की कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। दिनांक 26-09-2025 को प्रातः 11.00 बजे से सहारनपुर जनपद के विकास खण्ड सरसावा के ब्लॉक प्रांगण मे कृषि विभाग की कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रबी 2025 कृषि निवेश मेला एवं प्रदर्शनी तथा उत्तर प्रदेश मिलेट्स (श्री अन्न) पुनरोद्धार कार्यक्रम 2025-26 के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन हेतु विकास खण्ड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का भव्य आयोजन श्री अशोक कुमार जी, प्रगतिशील कृषक की अध्यक्षता मे प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री ताहिर हसन,ब्लॉक प्रमुख, विशेष अतिथि के रूप मे श्री अमरीश राणा जी, डायरेक्टर, श्री पुष्पेन्द्र जी, डायरेक्टर, सरसावा सहकारी चीनी मिल, श्री ओमकुमार प्रधान जी, मंडल अध्यक्ष, भाजपा, सरसावा देहात जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री एन. एस. बादल जी एवं छत्रपाल सिंह जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम मे सर्वप्रथम श्री अमित कुमार जी, एस एम एस सदर जी द्वारा सभी उपस्थित गणमान्यों को कार्यक्रम के उद्देश्यों से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में श्री बादल जी द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न किसान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। श्री छत्रपाल सिंह, खंड तकनीकी प्रबंधक ने राजकीय कृषि निवेश केंद्र सरसावा पर उपलब्ध रबी फसलों की बुवाई हेतु सरसों, चना, मटर मसूर की निशुल्क मिनी किट एवं इसकी जनसेवा केन्द्रों से बुकिंग तथा अन्य कृषि निवेशों की जानकारी दी। डाॅ० सूर्यकांत राठी जी ने कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पारदर्शी योजना एवं यंत्रों की टोकन व्यवस्था के बारे मे जानकारी दी।

श्री अनिल कुमार,सहायक विकास अधिकारी कृषि ने पराली प्रबन्धन के बारे मे कृषकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम मे कृषि विज्ञान केंद्र सहारनपुर से आए डॉक्टर रविंद्र तोमर जी ने मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत रागी या मंडुवा, सांवा,कोंदों, कंगनी आदि श्रीअन्न के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं सभी किसान भाइयों से श्रीअन्न को अपने भोजन में पुनः सम्मिलित करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम के विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। श्री रविंद्र तौगड़िया प्रगतिशील किसान ग्राम आहाडी ने पशुओं में लगने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारी, रोग एवं उनके नियंत्रण और वर्तमान समय में मच्छरों वह चूहों के नुकसान से बचने के देशी उपाय बताएं।

कार्यक्रम में विकासखंड सरसावा के विभिन्न ग्रामों से आए प्रगतिशील कृषक श्री अशोक कुमार जी, गदरहेडी, श्री राम कुमार जी, श्री चरण सिंह जी, बिडवी, श्री गुलाब सिंह जी श्री आलोक कुमार जी, अगवानहेडा, श्री रामेश्वर जी, सैदपुरा, श्री ऋषि पाल जी, झरौली, ,श्री जसमैर सिंह, शाहजहांपुर, श्री जयपाल सिंह, श्री रवि अलीपुरा, श्री धनपाल सिंह,बोन्सा एवं श्रीमती कुन्ता, श्रीमती बाला, श्रीमती मंजू आदि लगभग ढाई सौ पुरुष एवं महिला कृषक उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]



