छुटमलपुर के ए एच पी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना बैनर तले छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभावान बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
नगर पंचायत छुटमलपुर के एएचपी इंटर कॉलेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले छुटमलपुर राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया इस सफाई अभियान में मुख्य रूप में स्कूल प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार रहे उन्होंने स्वयं सेवको को स्वच्छता पखवाड़े मे सफाई अभियान चला कर स्वंम सेवको का उत्साह बढाया स्वच्छता अभियान मे विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओ ने भी अपनी भूमिका निभाई और कॉलेज परिसर एवं स्कूल कक्षों की साफ-सफाई की गई।
तथा एएचपी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को एन एस एस के इतिहास के बारे मे विस्तार से बताया गया और एन एस एस की उपयोगिता व महत्व के बारे मे बताया गया तथा छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के बारे में भी विस्तार से बताया और वायुमण्डल मे पर्यावरण को संतुलन बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम से सभी छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण भी किया और मानव जीवन में पेड़ पौधों के महत्व के बारे में भी बताया गया।
शनिवार को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं मे अपनी प्रतिभा निखारने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कॉलेज प्रबंधक राजकुमार पुंडीर, स्कूल प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार, एन एस एस अधिकारी अर्पणा रोहिल्ला, प्रतिभा सिह, अकित बडोला, नीरज, रीना पाल, मीनाक्षी, पुजा, मनोज, रजनीश, वीरेन्द्र कोली, सन्दीप, अल्पना एवं एन एस एस के छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
[banner id="7349"]