संत सम्मेलन आयोजित कर कन्याओं को परिणय सूत्र में पिरोकर की उज्ज्वल भविष्य की कामना

कलयुग दर्शन (24×7)
शारिक जफर (सहारनपुर मंडल प्रभारी)
गंगोह। अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन गद्दी ऊन (शुक्रताल) के तत्वाधान में परम संत शिरोमणि सतगुरु रविदास चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से 15वां संत सम्मेलन आश्रम गंगोह में आयोजित कर तीन कन्याओं का विवाह कराकर आशीर्वाद दिया गया। सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, सतगुरु समनदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के श्री चरणों में आरती वंदना से किया गया।

सत्संग में आश्रम प्रबंधक युवा महात्मा सतनाम दास, महात्मा ज्ञानदास, महात्मा अजब दास, महात्मा गुरुमुख दास ब्रह्मचारी, महात्मा नेपाल दास, महात्मा तेजस्वीदास , कथावाचक अरुण सांवरे व महात्मा बेगराज दास ने भी संगत को निहाल करते हुए संतो महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते हुए सत्संग की महिमा का बखान कर सभी से गंदे खानपीन से दूर रहने की बात कही। सत्संग में रंधेड़ी निवासी आरजू पुत्री ओमपाल संग अजय पुत्र जसबीर निवासी उमाही, झाडवन निवासी रमन पुत्री राजबीर संग प्रवीण पुत्र प्रेमचंद निवासी अहमदपुर व हसनपुर भलस्वा निवासी ऊषा पुत्री राकेश संग मंजीत पुत्र राजपाल निवासी समसपुर को शादी के परिणय सूत्र में पिरोते हुए आशीर्वाद देकर ससम्मान विदा किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकार एसडी गौतम को कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह व सरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की उपाध्यक्षता संत ज्ञानदास जी व संचालन विनोद डाबरा व जोगेंद्र सहगल ने किया। इस दौरान मिशन के अनेकों संत महात्माओ समेत डॉ. प्रमोद कुमार, सतेन्द्र गौतम एडवोकेट, मोहर सिंह, आकाश डाबरे, अमन कुमार, बृजपाल सहगल, अवनीश कुमार, धर्मसिंह, सतीश दास खरखड़ी, अरुण कुमार, हैप्पी सहगल, प्रदीप गंधर्व, रामअवतार डाबरे, नीटू रविदासिया, अक्षय हंगावली, बिजेंद्र कटारिया, विकास सभासद, सागर कटारिया, प्रवीण पाल, अनिल रावण, अनूप दास व गोविंद रविदासिया समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



