उत्तर प्रदेशराजनीति

समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उप महानिरीक्षक सहारनपुर मंडल से मिले, कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया

कलयुग दर्शन (24×7)

हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)

सहारनपुर। सांसद चौधरी इकरा हसन के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के संबंध में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उप महानिरीक्षक सहारनपुर मंडल से मिले और कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया। पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा की सांसद इकरा हसन हमेशा सब वर्गों का सम्मान करती है और पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ असामाजिक तत्व उनके और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो बिल्कुल बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। यह समस्त महिला जाति का अपमान है। इकरा हसन महिलाओं की प्रेरणा स्रोत है और लगातार समाज हित में कार्य करती हैं। 1 तारीख की रात को रोहित नामक व्यक्ति ने 20/25 लोगो के साथ मिलकर इकरा हसन के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है और जिले का अमन चैन बिगड़ने का पूर्ण प्रयास किया है। ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने कहा लगातार वह व्यक्ति जनप्रतिनिधियो के विरोध अभद्र टिप्पणी कर रहा है। इस व्यक्ति ओर उसके गिरोह के लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति किसी भी महिला जनप्रतिनिधि के खिलाफ अभद्रता करने से पहले कई बार सोचे।

अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष उसामा गाड़ा और युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष वासिल तोमर ने कहा इकरा हसन की जीत कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हो पा रही और वह लगातार कुछ असामाजिक तत्वों से सांसद जी के सम्मान को ठेस पहुंचावाने का काम कर रहे हैं जो की एक गलत और निंदनीय कार्य है। एडवोकेट परवेज हसन और और प्रदेश सचिव अधिवक्ता प्रकोष्ठ एडवोकेट जमाल साबरी ने कहा कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत ना करे और अगर पहले ही इस व्यक्ति पर कार्रवाई हो गई होती तो यह जीवन में दोबारा ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करता लेकिन सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों के दबाव में ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती जिससे उनके हौसले बुलंद होते हैं और यह लगातार अभद्रता करते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त व्यक्ति और उसके साथियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष अनुज मदनुकि, मुबारिक हसन, बिलाल प्रधान, राजू सिंह, जे पी सिंह, रोहित, मूलचंद, अनुज सलाहपुर, अंकुश राठी आदि लोग मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button