फ़र्ज़ी एफआईआर को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला

कलयुग दर्शन (24×7)
मो नदीम (संपादक)
सहारनपुर। नवीन मक्कड़ द्वारा व्यापारी एवम पत्रकार पर थाना सदर बाजार में कराई गई फ़र्ज़ी एफआईआर को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मिला और मामले की वस्तुस्थिति से अवगत कराया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने नवींन मक्कड़ के द्वारा व्यापारी एवम पत्रकार पर दर्ज कराई गई एफआईआर पर निष्पक्ष कार्यवाही का दिया भरोसा, नवीन मक्कड़ के विरुद्ध दिए गए मामलों की भी कराई जाएगी उच्च स्तरीय जांच। नवींन मक्कड़ द्वारा व्यापारी एवम पत्रकार के विरुद्ध कराई गई फ़र्ज़ी एफआईआर को लेकर ग्रामीण पत्रकार के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मिला और सारे तथ्यों से अवगत कराया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सब बाते गौर से सुन कर पत्रकारो को आश्वासन दिया कि वह इस मामले की गोपनीय जांच करवाएंगे, ओर गंभीरता पूर्वक सभी तथ्यों का संज्ञान लेते हुए ही कार्यवाही करेंगे।
जिलाध्यक्ष द्वारा वादी नवींन मक्कड़ के कई मामलों की जानकारी भी दी गयी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वादी के विरुद्ध मामलो को लिखित में लाने के लिए कहा कि वह वादी नवींन मक्कड़ के विरुद्ध भी जांच करवाएंगे, प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि कुछ लोग अपने कृत्य छुपाने के लिए इसी प्रकार की फ़र्ज़ी तहरीर देकर मुकदमा कायम कराते है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी आश्वासन दिया कि जब तक सबूत नही होंगे वह कोई कार्यवाही नही करेंगे, प्रतिनिधि मंडल ने जब बताया की नवींन मक्कड़ ने 17 मुकदमो के बारे में लिखा है तो स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्चर्य व्यक्त किया कि उन्हें 17 मुकदमो की जानकारी दी गयी है। जबकि जिलाध्यक्ष के अनुसार कुल 5 मुकदमे ही बताये जा रहे है।
जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात को सकारात्मक बताया, और कहा कि शीघ्र ही नवींन मक्कड़ के सभी मामलों की सूची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी यही नही यदि कोई गलत कार्य कर मिलीभगत से झूठी तहरीर देगा तो पहले जांच होगी यदि मामला झूठा पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी, प्रतिनिधि मंडल द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को यह भी बताया गया कि जो अन्य तीन वादी के पार्टनर है जिनमे राजीव सैनी, रविन्द्र अरोड़ा पर पेरामाउंट में अवैध निर्माण को लेकर दो एफआईआर विकास प्रधिकरण द्वारा की गई है जिसमे आज तक कोई कार्यवाही नही हुई, तथा छाबड़ा ट्रांसपोर्ट के विषय मे भी पूरी जानकारी दी गयी, प्रतिनिधि मंडल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पत्रकारो के विरुद्ध झूठी तहरीर देने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी, ताकि पत्रकारिता कर रहे निष्पक्ष पत्रकारो के विरुद्ध कोई साज़िश न कर सके। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा, महामन्त्री नवाजिश खान, मोनू कुमार, संजय चौधरी, मनोज मिड्ढा, जुहैब खान आदि उपस्तिथ रहे।
[banner id="7349"]