
कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक गुलाम साबिर व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी ने भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बन जाने पर अनीश गौड़ के निवास पर पहुंच कर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनीश गौड ने सभी कार्यकर्ताओं से 2027 में होने वाले चुनाव में जुड़ जाने की अपील की। उन्होंने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में तीसरी बार हैट्रिक मारने जा रहे हैं।
जिला संयोजक गुलाम साबिर व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी ने बधाई देते हुए कहा है कि अनीश गॉड जी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने से अल्पसंख्यकों के हित में काम होगा, राज्य सरकार से मिलने वाली योजना का लाभ निश्चित रूप से अल्पसंख्यक समाज को प्राप्त होगा।
[banner id="7349"]