अंतरमहाविद्यालय जूडो (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2025-26 का हुआ आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। मुन्नालाल एवं जयनारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज, सहारनपुर के तत्वावधान में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय जूडो (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन आज दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को बाजोरिया सभागार, महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग के 9 महाविद्यालयों तथा पुरुष वर्ग के 9 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं मंत्री श्री संजय गर्ग जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी प्रो. संदीप गुप्ता, महिला महाविद्यालय, बस्ती की प्राचार्या प्रो. सुनीता तिवारी एवं अंतरराष्ट्रीय जूडो रेफरी श्री दीपक गुप्ता भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री संजय गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि जूडो के माध्यम से खिलाड़ी आत्मरक्षा की कला सीखते है तथा “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं।
खिलाड़ियों को सदैव खेल भावना के साथ खेलते हुए जिले और विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहिए।” महिला वर्ग के
-48 किग्रा भार वर्ग में शगुन कश्यप, गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन,
-52 किग्रा भार वर्ग में सुजाता, गोचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारन, -57 किग्रा भार वर्ग में निपुर पाल, गोचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारन,
-63 किग्रा भार वर्ग में मीनाक्षी, एस.डी. कॉलेज, मुजफ्फरनगर,
-70 किग्रा भार वर्ग में प्रिया दिवाकर, दून कॉलेज सहारनपुर तथा पुरुष वर्ग के -60 किग्रा भार वर्ग में राहुल वर्मा, एस.डी. कॉलेज, मुजफ्फरनगर, -66 किग्रा भार वर्ग में कार्तिक, श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर,
-73 किग्रा भार वर्ग में युवराज चौधरी, दिशा भारती कॉलेज, सहारनपुर, -81 किग्रा भार वर्ग में अमन झा, गोचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारन,
-90 किग्रा भार वर्ग में विक्की डांगर, श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर,
+100 किग्रा भार वर्ग में यश नामदेव, दिशा भारती कॉलेज, सहारनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम चैंपियनशिप
महिला वर्ग में प्रथम स्थान गोचर महाविद्यालय (3 स्वर्ण एवं 2 रजत पदक), द्वितीय स्थान दून कॉलेज, सहारनपुर (1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक),
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर (2 स्वर्ण एवं 2 रजत पदक),
द्वितीय स्थान दिशा भारती कॉलेज, सहारनपुर (2 स्वर्ण पदक) ने जीता। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनुपम बंसल ने विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन असिस्टेंट प्रो. दीक्षा सिंह द्वारा किया गया। क्रीड़ा विभाग की अध्यक्षा एसोसिएट प्रो. डॉ. रीता बोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को अंतर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप के लिए भरपूर मेहनत करनी होगी तथा मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के लिए मेडल जीत कर लाने है। अंत में, प्राचार्या प्रो. अनुपम बंसल ने सभी खिलाड़ियों, निर्णायकों, आयोजकों एवं समस्त सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जूडो न सिर्फ एक खेल है, बल्कि ये हमें विनम्रता, विरोधियों का सम्मान एवं कठिन परिस्थितियों में निर्णय लेना सिखाता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद की सदस्याएं प्रो. सीमा रानी, एसोसिएट प्रो. अनुपम गुप्ता, असिस्टेंट प्रो. दीक्षा सिंह, असिस्टेंट प्रो. दीपाली सिंह, श्रीमती निधि सैनी तथा कु. शिखा रानी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
[banner id="7349"]