उत्तर प्रदेशराजनीति

गुर्जर समाज 2027 के विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने का काम करें: राजकुमार भाटी

कलयुग दर्शन (24×7)

हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अहंकारी बताते हुए कहा कि प्रदेश का शासक पूरी तरह तानाशाह हो चुका है जिसे रोकने के लिए समाजवादी पार्टी ही सक्षम है और गुर्जर समाज 2027 के विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने का काम करें ताकि अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सके और समाज को उचित भागीदारी मिल सके। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी आज दिल्ली रोड स्थित गुज्जर भवन में अमित गुर्जर शिवपुर द्वारा आयोजित पीडीए चौपाल कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे। उन्होंने चौधरी रामशरण दास को नमन करते हुए कहा कि पीडीए चौपाल कर रहे हैं जिसे पुलिस और प्रशासन हर संभव रोकने का प्रयास कर रहा है लेकिन हमारी एक ही पंचायत को वह रोक नहीं सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अहंकारी बन चुके हैं लोगों के मकान तोड़ रहे हो अपराधों को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम हो रहे हैं संविधान की विपरीत कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड से आकर उत्तर प्रदेश में शरण ली और गोरखनाथ पीठ के उनके चाचा मंहत थे, जिस कारण वह के मंहत बने हैं उनके चाचा भी सांसद थे इसी के बल पर मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि शासक को सभी को एक दृष्टि से सबको देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह गुर्जर समाज को एकजुट करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया है।

आजादी के बाद उनके द्वारा पहली बार यह अभियान शुरू किया गया है उन्होंने बताया कि प्रदेश के 32 जिलों की 134 विधानसभा मैं गुर्जर समाज के लोग हैं। ऐसे आयोजनों से गुर्जर समाज में जागरूकता आई है। गुर्जर समाज के वोट का विभाजन हो जाता है उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि एकजुट होकर समाजवादी पार्टी का समर्थन कर दो क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एवं भाजपा के बीच मुकाबला होना है। मौजूदा भाजपा सरकार में गुर्जर समाज को कोई सम्मान नहीं दिया जा रहा है केवल धर्म की घूंटी देखकर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें सनातन संस्कृति का विरोधी बताते हैं भाजपा क्या हमें सनातन होने का सर्टिफिकेट देगी। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज सभी का सम्मान करती है लेकिन उनके नाम पर कालिक तक पुतवा दी गई है। उन्होंने कहा कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे केवल गुर्जर समाज को ही एक जुट करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा की गुर्जर समाज समाजवादी को अपना समर्थन देते हुए शोर मचाकर अपने वोट देने का काम करें 2027 के विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज के बल पर सरकार बनाने का काम करें ताकि उन्हें सरकार में पूरी हिस्सेदारी मिल सके। उन्होंने कहा है जल्दी दादरी में एक बड़ी सभा करने का काम किया जाएगा इसमें सभी लोग भागीदारी करें।

वर्तमान सरकार जाति के नाम पर भेदभाव कर रही है लेकिन अखिलेश यादव पीड़ित दुखी और अपमानित लोगों को बचाने के लिए ही पीडीए अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि राजनीति जोड़ने का काम है एक दूसरे का साथ देना है। चौपाल कार्यक्रम सपा युवाजन सभा के पूर्व चंद्रशेखर यादव पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप फरहाद आलम गाडा हैदर अली जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी विनोद गुर्जर भाजपा सरकार राजकुमार भाटी से डरी हुई है जिस कारण जातिगत सम्मेलनों पर रोक लगा दी है आपातकाल जैसे हालात पैदा कर दिए उन्होंने कहा कि राजकुमार भाटी ने अपनी सादगी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है विपक्ष पूरी तरह हमारी ताकत से डरा हुआ है लेकिन पीडीए पंचायत के माध्यम गुर्जर समाज को जोड़ने का काम किया जा रहा और पीडीए के बल पर 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनाने का काम किया जाए।

कार्यक्रम संयोजक अमित गुर्जर शिवपुर सभी का आभार व्यक्त करते द्दुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज हर तरह से समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगा। कार्यक्रम को विशाल गुर्जर अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष विपिन पवार पूर्व चेयरमैन पदम सिंह गुर्जर अबू बकर चौधरी जयवीर सिंह एडवोकेट नरेश सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी सलीम अख्तर फैजान अली विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवबंद विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने की। इस मौके पर गुड्डू प्रधान बिलासपुर सोनू धुली, योगेश प्रधान पंकज गुर्जर सतवीर गुर्जर राजकुमार चौधरी विपिन गुर्जर विशाल गुर्जर सकतपुर प्रमोद प्रधान जी सुरेश चौधरी नरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button