उ.प्र. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किया गंगा सफाई कार्यो का स्थलीय निरीक्षण
गंगा सफाई के दौरान रखा जा रहा रिग्रेडिंग और बैंड लेविल का ध्यान: भारतेंदु गौड़

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा वार्षिक गंगा बंदी के दौरान मायापुर स्केप रेगुलेटर के अपस्ट्रीम एवं सीसीआर टावर के डाउनस्ट्रीम में सप्लाई चैनल की तली में जमा मलबे व कपड़े इत्यादि निकालने का कार्य किया जा रहा है। दशहरे की रात गंगा बंद होने के बाद शुरू हुए गंगा सफाई कार्य का बृहष्पतिवार को उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग मेरठ के मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, गंग नहर संचालन मण्डल मेरठ के अधीक्षण अभियंता भारतेंदु गौड़, उत्तरी खण्ड गंग नहर रूड़की के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गंगा से मलबा-कपडे आदि निकालते समय रिग्रेडिंग और बैंड लेविल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नहर बंदी के दौरान नहर की सुरक्षा के लिए कई स्थानों पर सुरक्षा कार्य भी कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी से गंगा की स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता भारत भूषण, विनीत सैनी सहित कई अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
[banner id="7349"]



