सहारनपुर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत साइबर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
महिलाओं एवं नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार: डीआईजी

कलयुग दर्शन (24×7)
मो नदीम (संपादक)
सहारनपुर। जनपद पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत साइबर व महिला सुरक्षा पर आयोजित साइबर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट डॉ.रक्षित टंडन ने एक ओर जहां छात्र-छात्राओं व वरिष्ठ नागरिकों को साइबर क्राइम के बढ़ते स्वरूप के प्रति जागरूक किया, वहीं पुलिस विभाग में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग की जानकारी दी गई। इस दौरान डॉ.टंडन ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

स्थानीय जनमंच सभागार में आयोजित साइबर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ उप्र के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने वर्चुअल माध्यम से किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि संचार क्रान्ति के इस युग में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, इसलिए विभाग द्वारा समय-समय पर एक ओर जहां आमजनमानस को इन साइबर अपराधियों के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है, ताकि साइबर क्राइम की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सजग रहने की अपील की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ जनमानस को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है, क्योंकि जरा सी असावधानी होने पर साइबर अपराधी इसका फायदा उठा लेते है। उन्होंने छात्र-छात्राओं व वरिष्ठ नागरिकों से किसी भी अंजान व्यक्ति को अपना ओटीपी नम्बर न बताने व व्हास्टअप पर किसी अंजान नम्बर से आने वाले लिंक को न खोलने के प्रति भी जागरूक किया।

कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट डॉ.रक्षित टंडन ने साइबर अपराधों के बढ़ते स्वरूप, जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, ओटीपी धोखाधड़ी, सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग आदि के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि सावधानी, सजगता और समय पर रिपोर्टिंग ही साइबर अपराध से सुरक्षा का सबसे सशक्त उपाय है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने साइबर अपराध व मिशन शक्ति से सम्बन्धित प्रश्न किए गये, जिनका डा.रक्षित टंडन ने रोचक तरीके से जवाब दिया।

कार्यक्रम में मण्डलायुक्त अटल कुमार राय व मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन* भी मौजूद रहे। कार्यशाला के अंतिम सत्र में साइबर एक्सपर्ट डॉ.रक्षित टंडन ने पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल तथा साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 के उपयोग की जानकारी दी गयी। साथ ही महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु संचालित मिशन शक्ति अभियान और 1090 महिला हेल्पलाइन नम्बर के बारे में भी विस्तार से बताया।

कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने साइबर एक्सपर्ट डॉ.रक्षित टंडन, एडीजी जोन कार्यालय में तैनात सब इन्स्पेक्टर सचिन धामा, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान व वरिष्ठ रंग कर्मी संदीप शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल, पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम मुनीष चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रिया यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी लाइन अमित श्रीवास्तव, कोतवाली सदर बाजार प्रभारी कपिल देव, ट्रैफिक वार्डन डॉ योगेन्द्र दुधेरा के अलावा भारी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, विभिन्न स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राएं व पुलिस विभाग के साइबर सेल में तैनात सब इन्स्पेक्टर व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यशाला का संचालन रंगकर्मी संदीप शर्मा ने किया।

[banner id="7349"]



