उत्तराखंडप्रशासन

48 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के टांडा महतोली गांव में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंकने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक, 16 अक्तूबर को सुल्तानपुर क्षेत्र के पास स्थित ईट भट्टे के पास बने तालाब में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही कोतवाली लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र किए। शव की पहचान गांव टांडा महतोली निवासी नितिन पुत्र स्वर्गीय जातिराम के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि नितिन 14 अक्तूबर से लापता था। 18 अक्तूबर को मृतक के भाई नवीन पुत्र स्वर्गीय जातिराम ने कोतवाली लक्सर में तहरीर दी कि उसके गांव के कंवरपाल उर्फ कल्लू, रवि और रजत ने उसके भाई नितिन के साथ शराब पार्टी के दौरान झगड़ा किया और बाद में उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह को जांच की निगरानी और शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।

प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पतारसी कर दो आरोपियों कंवरपाल उर्फ सुमित उर्फ कल्लू और रजत को गिरफ्तार कर महज कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया। दोनों निवासी ग्राम टांडा महतोली को 18 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिए गांव छोड़कर भागने की फिराक में थे। तीसरे आरोपी रवि की तलाश जारी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14 अक्तूबर को तीनों दोस्त नितिन के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। नशे में कहासुनी होने पर बात इतनी बढ़ी कि झगड़ा शुरू हो गया। हाथापाई के दौरान आरोपी नितिन को धक्का देकर तालाब के पास ले गए, जहां वह नीचे गिर गया। घबराकर आरोपी वहां से भाग गए। अगले दिन जब उन्हें पता चला कि पुलिस को घटना की जानकारी मिल चुकी है, तो दोनों गांव छोड़ने की तैयारी में थे। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी और आगे की जांच में जुटी हुई है। क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी व मैनुअल इनपुट के आधार पर कम समय में मामला सुलझाया है। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य पुख्ता हैं। फरार तीसरे आरोपी की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। इस तरह के मामलों में पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। घटना के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान, उपनिरीक्षक लोकपाल परमार, हरीश गैरोला, रंजीत नौटियाल, हेड कांस्टेबल रियाज अली और कांस्टेबल हिमांशु चौधरी की भूमिका रही।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button