उत्तर प्रदेश

जनमच के सभागार में 25 अक्टूबर को शिक्षा संगोष्ठी को सफल करने की बनाई रणनीति: डॉक्टर मलिक

निजी स्कूल संचालकों का भारतीय शिक्षा बोर्ड की तरफ बढ़ा रुझान: डॉक्टर अशोक मलिक

कलयुग दर्शन (24×7)

अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)

सहारनपुर। 23 अक्टूबर 2025 को लेबर कॉलोनी स्थित बी डी एम पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विधालय शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष के पी सिंह की अध्यक्षता व महामंत्री अरविंद शर्मा के संचालन में संपन्न हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा 2015 से मान्यता के मानकों को आसान करने के लिए आंदोलन किया जा रहे थे परंतु एक दशक पूर्ण होने के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड में इंटर कॉलेज की 9/4 की मान्यता बहाल नहीं की गई अब शिक्षा के क्षेत्र में संस्कार युक्त शिक्षा देकर भारतीय संस्कृति सभ्यता के दायरे में रहकर भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन पतंजलि के द्वारा किया गया है। इस प्रकार भारतीय शिक्षा बोर्ड के द्वारा इणटर की मान्यता लेना आसान हो गया है। इससे ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा से वंचित रहने वाली बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा और देश में साक्षरता प्रतिशत भी बढ़ेगा देश की आजादी के 76 वर्षों के उपरांत भी आज देश में साक्षरता 72% है भारतीय शिक्षा बोर्ड की मान्यता के उपरांत अब 100%साक्षरता प्रतिशत हो जाएगी साक्षरता प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं सरकार की महत्वपूर्ण योजना को हम आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन वर्तमान सरकार निजी स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार करते आ रहे हैं।

समय-समय पर जनता को जागृत कर सरकार को अवगत करते आ रहे हैं भारतीय शिक्षा शिक्षा परिषद में भारतीय शिक्षा बोर्ड मिल का पत्थर साबित होगा हमें उम्मीद है इस प्रकार सभी निजी स्कूल संचालकों से अनुरोध किया जा रहा है कि 25 अक्टूबर को गांधी पार्क के जनमंच में स्कूलों की मान्यता से संबंधित एक संगोष्ठी का कार्यक्रम माननीय कमिश्नर महोदय मुख्यअतिथि होंगे सहारनपुर मंडल के अन्य सभी शिक्षा विभाग के अधिकारीगण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। निजी स्कूलों के संचालकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में 25 अक्टूबर को जनमच सभागार में पहुंचने का आह्वान किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति भी तैयार की गई है। मीटिंग में वीरेंद्र पवार कोषाध्यक्ष धनंजय शर्मा प्रभारी महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत जिला महामंत्री हंस कुमार प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट महानगर अध्यक्ष गययूर आलम केपी सिंह अरविंद शर्मा अनिल सचदेवा आदि उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button