उत्तर प्रदेशप्रशासन

थाना गंगोह पुलिस ने मात्र 5 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का किया खुलासा, एक चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)

सहारनपुर। मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत अपराधों की रोकथाम और चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना गंगोह पुलिस को बड़ी सफलता मिली । पुलिस ने मात्र 5 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन एवं क्षेत्राधिकारी गंगोह रुचि गुप्ता के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पीयूष दीक्षित के कुशल नेतृत्व में की गई। आपको बता दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को वादी मौ. सनव्वर पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम कुंडा खुर्द, थाना गंगोह द्वारा अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (नं. HR 51 BY 3005) की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस पर थाना गंगोह में मु.अ.सं. 474/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसके पश्चात गश्त और चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अभियुक्त अरमान उर्फ अमान पुत्र अजमल निवासी सारिक मेंबर वाली गली, मोहल्ला टाकान, थाना गंगोह को पशु पैठ तिराहा के पास से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (HR 51 BY 3005) बरामद की गई। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने थाना चरथावल, मुज़फ्फरनगर से चोरी की गई दूसरी बाइक एचएफ डिलक्स (UP 12 AZ 7244) को कस्बा गंगोह स्थित ब्लॉक के पीछे एक खाली खंडहर से बरामद किया। अभियुक्त अरमान उर्फ अमान ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर दोनों मोटरसाइकिलें चोरी की थीं । पहली बाइक मदीहा पैलेस गेट के सामने से और दूसरी चरथावल (मुज़फ्फरनगर) से चोरी की गई थी। चोरी के बाद दोनों वाहनों को गंगोह में एक खंडहर में छिपाकर रखा गया था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में म.उ.नि. वर्षा कुशवाहा, है.का. अजीत मलिक, है.का. अमित पंवार, का. रिंकू, म.है.का. प्रीती शामिल रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button