उत्तराखंडप्रशासन

पुलिस ने आश मौहम्मद हत्याकांड़ का खुलासा करते हुए हत्याकांड़ में वाछित मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया

रिश्ते में अडचन बनना पड़ा महंगा सौदा, जान गंवाकर देनी पड़ी कीमत

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। पुलिस ने आश मौहम्मद हत्याकांड़ का खुलासा करते हुए हत्याकांड़ में वाछित मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य फरार आरोपित की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। रिश्ते में अडचन बनने के कारण आश मौहम्मद को अपनी जान गंवानी पड़ी। कोतवाली गंगनहर में हत्याकांड़ का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि कोतवाली गंगनहर रूड़की निवासी मौ. इसरार ने पुलिस को 26 अक्टूबर को अपने पुत्र आश मौहम्मद के घर से जाने और वापस न आने के संबंध में उसकी खोजबीन करने की पुलिस ने गुंहार लगायी थी। युवक के लापता होने के अगले दिन पता चला की बेटे को अस्तग नाम के युवक ने फोन कर बुलाया था और फिर अपने भाई के साथ मिलकर आश मौहम्मद को हाजी शमशाद को रामपुर गांव में शिव मंदिर के पीछे खाली मैदान में पहले गला दबाकर हत्या की और फिर कहीं जिंदा नहीं बच जाए इसलिए शमशाद के गन्ने के खेत मे ले जाकर गला रेत कर हत्या कर दी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। लगातार प्रयास कर रही पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए नामजद हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग के रेलवे स्टेशन रूड़की की ओर आने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम ने इंतजार उर्फ अस्तग निवासी ग्राम रामपुर कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को रेलवे स्टेशन रूड़की के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि उसका अपनी पसंद की लड़की से रिश्ता तय हो गया था। इस बीच मंगेतर का किसी युवक से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिलने पर अस्तग ने उससे बात की तो मंगेतर ने बताया कि अब उसका आशु नामक युवक से कोई संबंध नही है।

हत्यारोपी ने अपनी मंगेतर को नया मोबाइल और सिम देने के बाद उस पर तथा कथित प्रेमी पर भी नजर रखनी शुरु की थी। इस बीच हत्यारोपी व मृतक का मिलना हुआ तो मृतक ने कुछ खास बात करने की बात कही तो दोनों की इंस्टाग्राम पर बात होने लगी। 26 अक्टूबर को हत्यारोपी ने रात के वक्त मृतक को इंस्टाग्राम पर कॉल कर गाँव में डांडी मंे मन्दिर के पास मिलने को बुलाया। दोनों ने वहाँ पर बैठकर पहले सुलफा पीया और नशा होने के बाद जब दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई तो मृतक ने हत्यारोपी को रिश्ता तोड़ने या फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। जिसपर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इंतजार ने अपने भाई को मौके पर बुलाकर गला घोंटकर मृतक की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर लाश को गन्ने के खेत में ले जाकर चाकू से गला रेत दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है। जबकि पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button