अवस्थाओं के बीच शेरपुर खनाजादपुर मे ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ
16 एनपीआरसी में से 8 एन पी आर सी के छात्र छात्राओं ने क्रीडा प्रतियोगिता मे भाग लिया

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
छुटमलपुर। खंड संसाधन केंद्र बरौली क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खानाजादपुर में ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य दुबे सिंह कंबोज ने हरी झंडी दिखाकर किया। जबकि खेलकूद प्रतियोगिता के बीच में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार पाठक तथा उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे।

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओ मे मुख्य रूप से दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी तथा योग प्रतियोगिता आदि कराई गई प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार पाठक एवं खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र शर्मा के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खेल प्रतियोगिता में बताया गया कि इस प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ी अब जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

अव्यवस्थाओं के चलते खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को पीने के पानी को भी तरसते रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बिहारीगढ़ की छात्राएं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और योग में प्राथमिक विद्यालय मीरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होने से विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, सांस्कृतिक चेतना तथा शारीरिक विकास, मानसिक वृद्धि के विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध होगी।

खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य दुबे सिंह कंबोज, मुख्य अतिथि अरविंद कुमार पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी के सहायक विक्रम सिंह सैनी, तथा खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राऐ एंव 8 एन पीआर सी के अध्यापक गण एंव खेलकूद के संचालन करता मौजूद रहे।
[banner id="7349"]
 
				 
					


