सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर थाना प्रभारी ने निकाली एकता रैली

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर, देवबंद। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को थाना देवबंद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाने से हुई। शपथ ग्रहण के बाद नगर में “रन फॉर यूनिटी” के बैनर तले एकता रैली निकाली गई, जिसमें पुलिस जवानों ने अनुशासित मार्च-पास्ट करते हुए अमन-शांति और भाईचारे का संदेश दिया। थाना प्रभारी शर्मा ने इस अवसर पर कहा “सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत की। हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश की एकता को और सुदृढ़ बनाना है।” रैली के दौरान नागरिकों से शांति, सौहार्द और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की अपील की गई। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल के योगदान और भारत के प्रथम गृहमंत्री के रूप में उनके एकीकरण कार्यों पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और “जय हिन्द” के नारों से वातावरण गूंज उठा।

IGRS शिकायत निस्तारण में देवबंद कोतवाली को जिला स्तर पर पाँचवाँ स्थान
इसी दिन, जनता की शिकायतों के समयबद्ध समाधान में देवबंद कोतवाली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंटीग्रेटेड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम (IGRS) में जिला स्तर पर पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने कोतवाली टीम को बधाई दी और कॉन्स्टेबल मधु शर्मा को उत्कृष्ट कार्य के लिए 1100 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। थाना प्रभारी शर्मा ने कहा “यह सफलता टीम के कठिन परिश्रम का परिणाम है। हमारा लक्ष्य अब जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करना है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि कोतवाली का हर सदस्य नागरिक शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे जनता का विश्वास और मजबूत होगा। सम्मान समारोह में कोतवाली स्टाफ, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने देवबंद पुलिस टीम को बधाई दी और आगे भी इसी तरह बेहतर कार्य की कामना की।
[banner id="7349"]
 
				 
					


