उत्तराखंडप्रशासन

युवक को लड़की के साथ देखकर विपक्षियों ने की मारपीट

युवक को रस्सी से बांधकर एवं मारपीट करने के वायरल वीडियो का एसएसपी ने लिया संज्ञान

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

गंभीर धाराओं में विपक्षियों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की में दर्ज हुआ मुकदमा

हरिद्वार। कोतवाली रूड़की क्षेत्रांतर्गत एक युवक के साथ मारपीट कर रस्सियों से बांधने का वीडियो वायरल होने पर कुछ सामाजिक लोगों द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के पास जाने कहां से उक्त वीडियो क्षेत्राधिकारी रुड़की के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक रुड़की के पास आया।

प्रभारी निरीक्षक द्वारा जनपद पुलिस मुखिया को मामले में मानवाधिकार सहित विभिन्न तथ्यों से अवगत कराने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

घटना की जानकारी करने पर उक्त वीडियो में जो लड़का है वह टोड़ा कल्याणपुर का निवासी है व घटना के बारे में पूरी जानकारी करने पर लड़का पक्ष द्वारा विपक्षियों के दबंग होने एवं जान से मारने की धमकी के डर से उनके विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराना प्रकाश में आया। जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा खुद वादी बन कर आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की में मु०अ०सं० 260/24 धारा 325, 341, 504, 506 आईपीसी दर्ज किया गया। विवेचना जारी है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button