उत्तर प्रदेशप्रशासन

पुलिस ने चोरी की 3 बाइक व मोबाइल फोन किया बरामद, तीन शातिर गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

देवबंद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपराध व आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत देवबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिलें, एक मोबाइल फोन, एक इन्वर्टर तथा बैटरी बरामद की हैं। थाना प्रभारी देवबंद के अनुसार 30 जुलाई 2025 को थाना देवबंद व आसपास के क्षेत्रों से कई वाहनों व मोबाइल चोरी की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही थी। पुलिस टीम ने लगातार जानकारी एकत्र कर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और तीनों अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त:
सरफराज पुत्र असगर निवासी ग्राम उमाही थाना नागल, उम्र 25 वर्ष।
शाहरुख़ पुत्र माजिद निवासी ग्राम उमाही थाना नागल, उम्र 29 वर्ष, रफीक पुत्र गय्यूर निवासी ग्राम उमाही थाना नागल, उम्र 38 वर्ष
तीनों अभियुक्त लंबे समय से थाना देवबंद व आसपास के क्षेत्रों में वाहन व मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ में इन्होंने कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

बरामदगी:
01 अदद Samsung Galaxy M01s मोबाइल फोन, तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, एक इन्वर्टर (LUMINOUS ECO WATT NEO 1050)एक बैटरीअन्य उपकरण।

लागू धाराएं अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 303(2), 305A/317(2) BNS सहित कई अन्य मुकदमे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए नियमित गश्त और तेजी से कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button