बहादराबाद ब्लॉक में ग्राम गाड़ोवाली को भारत सरकार के द्वारा भूमि संरक्षण के लिए चयन किया गया

कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
हरिद्वार। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें किसानों को जागरूकता किया गया।”भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी” ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मिट्टी के स्वस्थ रहने से ही भोजन, स्वास्थ्य और ग्रह सुरक्षित रहता है।मिट्टी के बनने में हजारों साल लगते हैं और यह तेजी से घट रही है, इसलिए इसका संरक्षण जरूरी है।मृदा दिवस जिसका उद्देश्य स्वस्थ मिट्टी के महत्व को समझाना और मिट्टी के संसाधनों के स्थायी प्रबंधन के लिए जागरूकता बढ़ाना है, ताकि खाद्य सुरक्षा और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित हो सके,स्वस्थ मिट्टी भोजन, पानी और समग्र पारिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण है।

यह प्रदूषण को कम करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करती है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारी धरती का आधार, मिट्टी, स्वस्थ रहनी चाहिए ताकि हमारा जीवन और हमारे शहर भी स्वस्थ रह सकें।हम सब मिलकर इस अभियान को एक आंदोलन के रूप में।इस अवसर पर कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राम कुमार दोहरे, प्रभारी मर्दा परीक्षण प्रयोगशाला अवतारी सती, सहायक कृषि अधिकारी राजकुमार राठौर, सहायक कृषि अधिकारी रतनलाल, बलाक तकनीकी प्रबंधक मोनू कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र धनोरी सह निदेशक डॉ योगेंद्र पाल सैनी, नफीस अंसारी, डॉ विक्रम सिंह, इनायत अंसारी, उस्मान अंसारी, विशेष चौधरी आदि किसान उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]



