सहारनपुर क्लब में मंडलायुक्त ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। शहर के प्रतिष्ठित सहारनपुर क्लब के खूबसूरत प्रांगण में आज सुबह पर्यावरण संरक्षण का संदेश गूंजा। मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने पौधरोपण कर लोगों से प्रकृति को संवारने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि यदि हर नागरिक अपने घर के बाहर, गली मोहल्लों या पार्कों में एक-एक पौधा लगाकर उसकी नियमित देखभाल का जिम्मा उठा ले, तो प्रदूषण सहित पर्यावरण की सभी समस्याओं से आसानी से निजात मिल सकती है। उन्होंने कहा कि जरूरत सिर्फ दृढ़ इच्छा शक्ति और जिम्मेदारी के भाव की है। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान क्लब परिसर हरियाली के रंग में रंगा दिखाई दिया।

मंडलायुक्त ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण कोई विकल्प नहीं, जीवन की आवश्यकता है और हर व्यक्ति को इस दिशा में कदम आगे बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम में क्लब सचिव हेमंत जोशी, आयकर अधिकारी शेर सिंह राणा, गुलशन कत्याल, अतुल नेब, स. चरणपाल सिंह, साहब सिंह पुंडीर, संजय जैन, हरीश अरोरा, अवनीत नागपाल, सोनम राजपूत, अलका पोपली, ऋतू सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल का संकल्प दोहराते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का वादा किया।

[banner id="7349"]



