विषम परिस्थितियों में स्काउट-गाइड सिखाती है जिंदगी जीना: डॉक्टर अशोक मलिक
माधव नगर स्थित लिटिल एंजल स्कूल में स्काउट-गाइड तीन दिवसीय कैंप का समापन समारोह सम्पन्न

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। दिनांक 13 दिसंबर 2025 को माधव नगर स्थित लिटिल एंजल स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव श्री मनोज सिंधी जी के मार्गदर्शन में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट-गाइड कैंप का भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षके संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक आदरणीय श्री राजेश जैन जी (जिला मुख्य आयुक्त, हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड), श्री अशोक सक्सेना जी (जिला आयुक्त), अर्चित अग्रवाल जी (वरिष्ठ समाजसेवी) एवं सुश्री अंजू सिंह जी (सब-इंस्पेक्टr संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष मंगल जी एवं अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से स्काउट–गाइड ध्वजारोहण शिक्षक नेता डॉक्टर अशोक मालिक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न स्काउट गतिविधियों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिनमें बॉल पिरामिड, वन हैंड स्ट्रेचर, टू हैंड स्ट्रेचर, थ्री हैंड स्ट्रेचर, फोर हैंड स्ट्रेचर, वूमन एम्बुलेंस, टू स्टिक वन बेडशीट स्ट्रेचर, टू स्टिक पिरामिड, फोर स्टिक पिरामिड एवं स्काउट चिन्ह ध्वज शिष्टाचार आदि शामिल रहे। श्री मनोज सिंधी जी द्वारा उत्कृष्ट आयोजन हेतु प्रधानाचार्य श्री मनीष मंगल जी को बेस्ट कैंप ऑर्गनाइज़र के रूप में स्काउट कैंप स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न राज्यों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें प्रथम पुरस्कार – उत्तर प्रदेश टीम, द्वितीय पुरस्कार – बिहार टीम, तृतीय पुरस्कार – हरियाणा टीम व पंजाब को मेडल स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की निजी स्कूलों में हम प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करते हैं स्काउट गाइड विषम परिस्थितियों में जीवन जीना सीखाते हैं अनुशासन और भारतीय संस्कृति और सभ्यता को ध्यान में रखते हुए संस्कारयुक्त शिक्षा देने का काम निजी स्कूल के संचालक कर रहे हैं यदि सरकार निजी स्कूलों को प्रोत्साहित करें तो शिक्षा के क्षेत्र में अमूल चूल परिवर्तन किया जा सकता है और राष्ट्र का निर्माण भी तभी संभव है राष्ट्र निर्माण में निजी स्कूलों की अहम भूमिका है। समारोह के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही उपस्थित अतिथियों को गेस्ट ऑफ ऑनर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रतिभागी शिनाया जैन को बेस्ट बुलबुल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त निकिता, जैद मलिक, लवी, भाव, रचित, आराध्य, निकुंज, भाविक, दिव्यांश, कशिश, प्रियांशु, कुंज, आर्यन, इनाया, सोना, अने, शिवांश, गौरंगी, वेदांत, संवि, शनाया आदि बच्चों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रणेश, मीनू सचदेवा, इशिका कमल, मानवी, तूलिका शर्मा, निहारिका, हिमांशी, सिमरन खुराना, अनु गुलाटी, सुनीता वाधवा, मंगलेश, सुदीक्षा सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष मंगलम ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
[banner id="7349"]



