उत्तर प्रदेशप्रशासन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की बैठक

कलयुग दर्शन (24×7)

अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति में खराब प्रगति पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग की खराब प्रगति पर संबंधित अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि खराब रैंकिंग वाले विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए रैंकिंग को बेहतर करें अन्यथा कारवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति संबंधी आवेदन किसी भी स्तर पर लंबित न रहे। उन्होंने लोनिवि के नई सड़कों के निर्माण, एनआरएलएम, सेतु निगम, आईसीडीएस की खराब रैंकिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रैंकिंग में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। नेडा विभाग को निर्देश दिए कि जिन वेंडरों ने पिछले माह में एक भी सोलर रुफ टॉप पैनल नहीं लगाया है उनकी सूची तैयार कर तत्काल प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सीएम डैशबोर्ड में सर्वाेच्च रैकिंग के लिए प्रयास करें तथा जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं पोर्टल को देखें एवं केपीआई (मुख्य प्रदर्शन संकेतक) पर दृष्टि रखें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों एवं उच्च प्राथमिकता वालें बिन्दुओं पर गंभीरता से कार्य करें। सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग वाले विभाग निरंतर समीक्षा कर कार्यों का फालोअप करें तथा रैकिंग गिराने वाले कारणों को देखने तथा सुधार करने के निर्देश दिए। आईजीआरएस पोर्टल पर प्रकरणों का समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना संबंधी प्रकरणों की अलग से बैठक कराने के निर्देश दिए। सभी खंड विकास अधिकारी फैमिली आईडी संबंधी लंबित आवेदनों को माह के अंत तक शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी डैशबोर्ड की महत्ता को समझें और लापरवाही न करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री सुमित राजेश महाजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार मीणा, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button