उत्तराखंड

लॉकिंग टाइल्स लगाने तथा A-73 एवं A-46 के पास पुलिया निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा नागरिक सुविधाओं के विस्तार एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने वार्ड संख्या-2 अंतर्गत S-60 के समीप पार्क के सौंदर्यकरण, S-132 पार्क के समीप लॉकिंग टाइल्स लगाने तथा A-73 एवं A-46 के पास पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी कहा कि “नगर पालिका शिवालिक नगर का निरंतर प्रयास है कि प्रत्येक वार्ड में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी, जलनिकासी की समस्या से स्थायी राहत प्राप्त होगी तथा नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुंदर सार्वजनिक स्थल उपलब्ध होंगे। विकास कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

कार्यक्रम में विधायक आदेश चौहान अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्य क्षेत्र के समग्र विकास के साथ-साथ आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने नगर पालिका के प्रयासों की सराहना करते हुए विकास कार्यों को निरंतर गति देने का आह्वान किया। नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा कराए जा रहे इन कार्यों में पार्क सौंदर्यकरण से बच्चों, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को स्वच्छ एवं शांत वातावरण मिलेगा, लॉकिंग टाइल्स से पैदल चलने वालों को सुविधा होगी तथा पुलिया निर्माण से जलभराव की समस्या का समाधान होगा और आवागमन अधिक सुरक्षित बनेगा।

इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधु, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और विकास कार्यों के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, महामंत्री अंशुल शर्मा व पंकज चौहान, सभासद वीरेंद्र अवसथी, गरिमा सिंह, डॉ राजकुमार, अवनीश मिश्रा, अजय मलिक, गौरव रौतेला,देव विख्यात भाटी,रवि वर्मा, रविंद्र उनियाल, अशोक उपाध्याय, सुधांशु राय,जोगिंदर सिंह, अवधेश राय, दीपिका शर्मा, सपना पंडित, दिनेश चंद्र, पंकज पटेल, राकेश राणा, विवेक चौधरी, सुरेंद्र करणवाल, हरिकेश चौहान, प्रणय चौरसिया, तारकेश्वर, राजीव, शशि भूषण पांडे, जे ओम गुप्ता, लज्जेराम शर्मा,हिमांशु शेखर, रिंकू सिंह, आदित्य मलिक, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button