गंगोह में STF और स्थानीय पुलिस का बड़ा एनकाउंटर
एक लाख का इनामी मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात लीडर सिराज अहमद ढेर

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। जनपद के थाना गंगोह क्षेत्र में यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से देर रात उस समय सनसनी फैल गई। जब एक लाख रुपये का इनामी, मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात और सक्रिय लीडर सिराज अहमद उर्फ जलीस डी-68 मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। सिराज जिला सुल्तानपुर का शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। जिसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, रासुका समेत करीब 30 संगीन मुकदमे दर्ज थे।

सूत्रों के अनुसार देर रात एसटीएफ मुख्यालय को पुख्ता खुफिया सूचना मिली कि अधिवक्ता हत्या कांड में वांछित सिराज अहमद पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से होते हुए सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में मौजूद है। सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। खुद को पुलिस से घिरा देख सिराज अहमद ने टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सिराज को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।

सिराज अहमद 8 अगस्त 2023 को दीवानी न्यायालय सुल्तानपुर के अधिवक्ता आजाद अहमद की सरेराह हत्या का मुख्य आरोपी था। उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति और कई लग्जरी वाहन पहले ही जिला प्रशासन द्वारा कुर्क किए जा चुके थे!घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात सागर जैन मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस बड़ी कार्रवाई के बाद सहारनपुर समेत आसपास के जनपदों में सनसनी का माहौल है। सहारनपुर पुलिस ने पिछले कई दिनों से लगातार इनामी अपराधियों पर एनकाउंटर के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिससे अपराधियों और उनको शरण देने वालों में दहशत साफ देखी जा रही है। कई अपराधी स्वम थाने में सिलेंडर कर चुका है।
[banner id="7349"]



