किसान सेवक इंटर कॉलेज नानौता सहारनपुर में शुभारम्भ हुआ प्रथम व दूसरा सोपान शिविर

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड उतर प्रदेश जनपद सहारनपुर जिला मुख्यआयुक्त/ नगर आयुक्त श्री शिपु गिरि (आई.ए.एस) एवम जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड उ०प्र० सहारनपुर श्री दीपक कुमार गुप्ता जी के निर्देशन में किसान सेवक इंटर कॉलेज नानौता जनपद सहारनपुर में भारत स्काउट और गाइड के तीन दिवसीय प्रथम व दूसरा सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभआरम्भ प्रधानाचार्य श्री डॉक्टर प्रवीण मिश्रा जी के द्वारा किया गया जिन्होनें बच्चों का मार्गदर्शन किया और बच्चों को अपने देश में अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने के लिए बोला कि कैसे हमारे जीवन में स्काउट के द्वारा हम एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं और देश की सेवा कर सकते हैं।

शिविर का संचालन श्री अविनाश गौतम जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) द्वारा किया गया जिन्होनें सभी स्काउट और गाइड को स्काउट गाइड के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया और स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, और प्राथमिक उपचार, टेंट बनाना, और बच्चों को अपना आशीष प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ में मौजुद रहे श्री अमजद अली जिला प्रशिक्षण काउंसलर ने स्काउट और गाइड को स्काउटिंग की अनेक प्रकार की गांठ बांधने की कला सिखाया और इनका कैसे हम उपयोग अपने जीवन में करते हैं और इनका प्रयोग कहां-कहां कर सकते हैं। इसके साथ विद्यालय सहयोग के रूप से मौजुद रहे स्काउट प्रभारी सहायक अध्यापक श्री गजे सिंह जी एव सहायक अध्यापक श्री श्रीमती दीपिका जी आदि मोजूद रहे और अवसर पर गाइड कैप्टन प्रिया भी मौजुद रही।
[banner id="7349"]



