युवाओं को खेलों के माध्यम से मिलेगी सही दिशा: चौ. नीरपाल
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)
बड़ौत। युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं उन्हें सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से बड़ौत–छपरौली रोड स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल स्कूल में एक भव्य खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने उत्कृष्ट खिलाड़ीयो को सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि युवाओं को खेलों के माध्यम से सही दिशा देना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है और यदि युवाओं को सही मार्गदर्शन न मिला तो वे भटक सकते हैं। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास करते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एवं सरकार दोनों ही खिलाड़ियों के हित में निरंतर कार्य कर रही हैं।

युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखकर खेलों से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संजीव आर्य ने कहा कि युवा एक नए पौधे के समान होता है, जिसे जैसी दिशा दी जाती है वह उसी दिशा में आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि समाज और शिक्षण संस्थानों का दायित्व है कि वे युवाओं को सकारात्मक वातावरण प्रदान करें, जिससे उनका भविष्य सुदृढ़ बन सके।

इस दौरान विनीत कुमार, हर्ष कुमार, रिया, अर्जुन, सक्षम, धर्मेंद्र, राजेंद्र, शिवानी तोमर एवं आशू तोमर को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका राठी, पीटीआई अनुज तोमर, रेखा शर्मा, राहुल सिंह, प्रणिता पंवार उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]



