उत्तर प्रदेश

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव परिणाम घोषित, अध्यक्ष बने राहुल त्यागी, महासचिव पालम राणा

कलयुग दर्शन (24×7)

अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)

सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना के बाद आज परिणाम घोषित कर दिए गए। अध्यक्ष पद पर ठाकुर विशंभर सिंह पुंडीर गुट के राहुल त्यागी तथा महासचिव पद पर प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच एवं जागरूक अधिवक्ता मंच के संयुक्त उम्मीदवार पालम राणा निर्वाचित घोषित किए गए। दीवानी न्यायालय स्थित बार संघ कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सैनी की देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह मतगणना प्रारंभ हुई, जो देर शाम तक चली।

मतगणना पूर्ण होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने सभी पदों के परिणामों की औपचारिक घोषणा की। ठाकुर विशंभर सिंह पुंडीर गुट के निर्वाचित/उम्मीदवार अध्यक्ष: राहुल त्यागी – 913 मत (176 मतों से विजय) वरिष्ठ उपाध्यक्ष: भोपाल सिंह पुंडीर – 784 मत कनिष्ठ उपाध्यक्ष: सौरभ जैन – 817 मत (114 मतों से विजय) महासचिव: सत्येंद्र वर्मा – 689 मत सहसचिव: सचिन सैनी – 679 मत महिला सहसचिव: अनीता – 745 मत (विजयी) कोषाध्यक्ष: यशपाल सिंह – 797 मत सीनियर गवर्निंग काउंसिल: मंजर काजमी – 714 मत, रवि दत्त शर्मा – 734 मत (दोनों विजयी) जूनियर गवर्निंग काउंसिल: फोजिया फरहत – 691 मत, बिट्टू सहगल – 722 मत (विजयी) प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच एवं जागरूक अधिवक्ता मंच गठबंधन अध्यक्ष: रवीश कुमार महेश्वरी – 737 मत वरिष्ठ उपाध्यक्ष: रेखा रानी – 816 मत (32 मतों से विजय) कनिष्ठ उपाध्यक्ष: बाबूराम – 704 मत महासचिव: पालम राणा – 954 मत (265 मतों से विजय) सहसचिव: प्रवेश – 571 मत, फैसल – 452 मत कोषाध्यक्ष: गौरव दीक्षित – 843 मत (46 मतों से विजय) सीनियर गवर्निंग काउंसिल: समय सिंह – 658 मत, दिलीप सेठ – 715 मत (दोनों विजयी) जूनियर गवर्निंग काउंसिल: अंकित चौधरी – 699 मत (विजयी), नैन कुमार – 669 मत निर्दलीय उम्मीदवार सहसचिव: मौ. साकिब – 407 मत चुनाव परिणामों में ठाकुर विशंभर सिंह पुंडीर गुट के छह उम्मीदवार विजयी हुए, जबकि प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच एवं जागरूक अधिवक्ता मंच गठबंधन के पांच उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की। इस बार किसी एक गुट का पूर्ण वर्चस्व कायम नहीं हो सका।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button