उत्तर प्रदेश

जातिवाद से हटकर भाईचारा बढ़ाने हेतु निकाली जाएगी बाइक यात्रा: एड० एनपी आनंद

कलयुग दर्शन (24×7)

अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)

सहारनपुर। विधानसभा चुनाव भले ही अगले वर्ष हो लेकिन राष्ट्रीय शोषित दल ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है और समाज में आपसी भाईचारा मजबूत करने के लिए 20 जनवरी को रामपुर मनिहारान में निकाली जा रही बाइक रैली को लेकर मल्हीपुर रोड स्थित सोनिया विहार में राष्ट्रीय शोषित दल के मुख्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित की गई।

मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शोषित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रामपुर मनिहारान विधानसभा से प्रत्याशी एड. एनपी आनंद ने कहा कि समाज में राजनीति के क्रम को बदलकर सभी को साथ लेकर चलना और समाज में आपसी प्रेम करुणा व भाईचारे को बढ़ाकर जातिवाद से दूर हटकर सभी को एकजुट करना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने सभी से धर्मवाद की राजनीति से बचकर 20 जनवरी 2026 को मल्हीपुर से शुरू होकर रामपुर मनिहारान कस्बे से होते हुए 26 जनवरी तक निकाली जाने वाली बाइक रैली को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान अजीत सिंह दिनकर, डॉ. शुभम टपरिया, जिलेसिंह, विनीत चंद्रा, मिथुन कुमार, करण व कार्तिक समेत आदि मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button