कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल (आई.पी.एस), हरिद्वार के दिशा निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नगर श्रीमती जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट जी के प्रभार में जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा आज दौराने तलाश गुमशुदा बालक नगर कोतवाली हर की पौड़ी क्षेत्र बड़ा बाज़ार से एक बालक को रेस्क्यू किया गया जो कि लावारिस हालत में घूम रहा था और आने जाने वाले व्यक्तियों से खाना खाने के लिए पैसे मांग रहा था। बालक ने मौके पर अपना नाम शिवम् उम्र 12 वर्ष, पिता स्व: छत्रपाल मताजी का नाम स्व: श्रीमती संजू बताया। बालक उपरोक्त द्वारा बताया कि इसके माता पिता दोनों की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। घर में अन्य कोई नहीं है। तभी से बालक खानाबदोश जीवन यापन कर रहा है। बालक की देनीय स्थिति को देखते हुए रेस्क्यू बालक को AHTU कार्यालय लाया गया जहां पर बालक की काउंसलिंग कर अन्य परिजनों के संबंध में जानकारी ली गई। तथा बालक को बाद काउंसलिंग चिकित्सा परीक्षण कराने हेतु राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार ले जाया गया और चिकित्सा परीक्षण उपरान्त बालक को बाल कल्याण समिति रोशनाबाद हरिद्वार में प्रस्तुत किया गया जहां पर समिति द्वारा बालक की काउंसलिंग की गई और जब तक बालक के अन्य कोई परिजन नहीं मिल जाते तब तक बालक उपरोक्त को राजकीय बालगृह हरिद्वार में सरंक्षण दिलवाया गया और AHTU प्रभारी महोदय द्वारा बालक के अन्य परिजनों की तालाश हेतु एक टीम का गठन किया गया।
साथ ही पूर्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम/ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार द्वारा रेस्क्यू किए गए दो बालक क्रमश: (1) आदर्श पुत्र किशोरी उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम ब्राम्हो कलां सीतापुर उत्तर प्रदेश (2) कृष्णा पुत्र राम खिलावन उम्र 9 वर्ष निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश। टीम द्वारा उपरोक्त दोनों बालकों के परिजनों की तलाश कर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर समिति द्वारा बालकों और बालकों के परिजनों की काउंसलिंग प्रक्रिया और विधिक कार्यवाही कर बालकों को उनके माता-पिता/परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम और उच्चाधिकारियों की काफ़ी प्रशंशा भी की अर्थात् उत्तराखंड पुलिस द्वारा दो परिवारों के चेहरों पर मुस्कान/स्माइल लाई गई।
ऑपरेशन स्माइल टीम:-
1. म0 हेका0 बिनीता सेमवाल
2. का0 मुकेश कुमार
3. का0 दीपक चन्द
4. म0 का0 गीता
[banner id="7349"]