उत्तराखंड

ऑनलाइन के बाद भी नहीं मिल रहा गरीबों को राशन, किसको लग रहा चूना

चर्चा: कब होगा सरकारी राशन की दुकानों पर निरीक्षण, गली मोहल्ले में है दर्जन दुकानें

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। जहां राज्य सरकार द्वारा गरीबों के हित के लिए लंबे-लंबे भाषण दिए जाते हैं, तो वही उन भाषणों में गरीब दूर-दूर तक दिखाई भी नहीं देता है। एक कहावत तो आप लोगों ने सुनी होगी कर भला तो हो भला पर ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है और ना ही सुनने को मिल रहा है। जी हां जहां सरकार द्वारा गरीबों के लिए सरकारी राशन का ऐलान के साथ फायदा बताया जाता है उस ऐलान से वो कोसो दूर है तो वही गरीबों को राशन डीलर से ना के बराबर ही राशन मिल रहा हैं, जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां सरकार द्वारा गरीबों के फायदे के लिए सरकार ने सरकारी राशनों पर ऑनलाइन की व्यवस्था शुरू की जब से मानो गरीबों को भरपूर राशन भी नहीं मिल पा रहा है।

वहीं शहर में चर्चा बनी हुई है कि गली मोहल्ले में सरकारी राशन की दुकानों पर आलाधिकारी निरीक्षण कर गरीब लोगों के हित की बात करेंगे। कुछ लोगों ने नाम ना खोलने की शर्त पर बताया कि गली मोहल्ले में दर्जनों दुकान हैं जो हफ्ते में दो से तीन दिन खुलती है जिसका कोई समय नहीं होता है। सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि जब सरकार द्वारा राशन सरकारी राशन की दुकानों पर ऑनलाइन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है, तो गरीबों को भरपूर राशन क्यों नहीं मिल पा रहा है, क्या संबंधित विभाग की मिलीभगत से राशन डीलर की मौज आ रही है, या आलाधिकारियों का संरक्षण राशन डीलरों पर खूब मेहरबान है जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि क्या संबंधित विभाग गली मोहल्ले से लेकर ग्रामीण और शहर में निरीक्षण कर उन राशन डीलरों पर कार्रवाई करेगा जो गरीबों के पेट पर डाका डाल कर अपनी चांदी काटने में लगे हैं और ऑनलाइन का भरपूर फायदा उठाकर सरकार को चुना लगा रहे हैं, यह तो अब आने वाला व्यक्त बताएगा या गरीबों के पेट पर डाका डालकर सरकार से लेकर संबंधित विभाग में बैठे आलाधिकारी ऐसी की हवा खाकर अपने काम को अंजाम दे रहे है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button