उत्तर प्रदेश

जन्म-मृत्यु की सूचना 21 दिन के भीतर अवश्य दें: महापौर

निगम में ‘‘जन्म-मृत्यु इन्फॉरमेटिव आई डी वितरण एवं संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

हैदर अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा शाकंभरी सभागार में महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में ‘‘जन्म मृत्यु इन्फॉरमेटिव आई डी वितरण एवं संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही नर्सिंग होम संचालकों एवं उनके स्टाफ को सीआरएस पोर्टल पर जन्म-मृत्यु की सूचना अपलोड करने के सम्बंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान व नर्सिंग होम एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण शर्मा रहे। निगम में जन्म-मृत्यु के वरिष्ठ प्रभारी एवं अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम में जिन बच्चों का जन्म होता है उनमें से अधिकांश नर्सिंग होम द्वारा बच्चे के जन्म के सम्बंध में नगर निगम को जानकारी नहीं दी जाती। जिससे अनिवार्य 21 दिन के भीतर निगम के पोर्टल पर बच्चे के जन्म की सूचना दर्ज नहीं हो पाती। जबकि जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969, उ.प्र. जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2002 एवं शासनादेश नगर विकास अनुभाग 4 के दिनांक 25 फरवरी 2022 के तहत 21 दिन के भीतर चिकित्सकों व नर्सिंग होम को जन्म-मृत्यु की सूचना देना अनिवार्य है।

महापौर डॉ. अजय कुमार ने सभी चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम संचालकों से समय सीमा के भीतर सीआरएस पोर्टल पर जन्म-मृत्यु की सूचना देने की अपील करते हुए कहा कि यह एक सामाजिक कार्य भी है। उन्होंने कहा कि सूचना के लिए समय सीमा निकल जाने के बाद जन्म की सूचना दर्ज कराने के लिए अभिभावकों को अनेक कानूनी प्रक्रियाओं के कारण परेशानी से गुजरना पड़ता है। अभिभावकों को यह परेशानी न हो और नर्सिंग होम समय से निगम को सूचना दे सके, इसके लिए ही यह संवाद और आई डी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता होगी तो नगर निगम इसके लिए प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायेगा। नगरायुक्त शिपू गिरि ने सभी चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम संचालकों से जन्म-मृत्यु की सूचना के प्रति सजग रहने की अपील की।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान व नर्सिंग होम एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण शर्मा ने निगम की इस पहल की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। जिला चिकित्सालय के डिप्टी सीएमओ डॉ. मुकेश ने जन्म-मृत्यु की सूचना के सम्बंध में चिकित्सकों द्वारा पूछे गए सवालों के विस्तार से जवाब देते हुए बिना किसी विलंब के सूचना देने का आग्रह किया। यूनीसेफ से आये डॉ. अमित शर्मा ने टीकाकरण में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर सीआरएस पोर्टल पर जन्म-मृत्यु की सूचना शत प्रतिशत अपलोड करने के लिए बैनर्जी हॉस्पिटल को सम्मान चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा जन्म-मृत्यु कार्य को गति देने और क्रियान्वन के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व परमानंद, वरिष्ठ लिपिक सुरेंद्र सिंह, कम्पयूटर ऑपरेटर अंकित आर्य व शिवानी के अलावा जुल्फिकार व अताउर्रहमान को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button