
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। पुलिस ने आमजन को सम्मोहित कर उनके गहने, मोबाइल और नगदी ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर आरोपियों को दबोच कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। मामला 9 सितंबर का है, जब शिव चौक रामपुरी मुज़फ्फरनगर निवासी रेखा अपने बच्चों के साथ नगर निगम पुल रुड़की के पास खड़ी थीं। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास पहुंचे और भविष्य बताने के बहाने उन्हें झांसे में ले लिया। पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने की गारंटी का हवाला देकर दोनों ने रेखा से उनके सोने के कुण्डल (करीब 4 ग्राम), दो मोबाइल फोन और 1200 रुपये पोटली में रखवा लिए और मौके से फरार हो गए। इस संबंध में पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने विशेष टीम गठित कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस टीम ने 12 सितंबर को सोनाली पार्क के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:-
1. शादाब पुत्र अब्दुल हक, निवासी अब्दाल साहब रोड, चारमीनार के पीछे, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार, उम्र 35 वर्ष
2. साजिद पुत्र ताहिर, निवासी ग्राम हरेटी, थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर (उ.प्र.), वर्तमान पता वाजिद गेस्ट हाउस, नई बस्ती, थाना कलियर, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष
बरामद सामान:-
1. पीड़िता का जियो कंपनी का पैड मोबाइल फोन – 1
2. पीड़िता का मोटोरोला टच स्क्रीन मोबाइल फोन (आसमानी रंग) – 1
3. कुण्डल बेचकर प्राप्त नगदी – 28,070
पुलिस टीम:-
इस सफलता में व.उ.नि. लोकपाल परमार, अ.उ.नि. अषाढ़ सिंह पंवार, हे.का. 03 यूनुस बेग, हे.का. 321 प्रवीण, का. 51 अमित रावत और का. 1419 प्रदीप डंगवाल की अहम भूमिका रही।
[banner id="7349"]



