उत्तराखंड

परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के अधिवक्ताओं ने आई.डी.पी.एल ऋषिकेश हाइकोर्ट शिफ्ट होने को लेकर चलाया अभियान

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को ब्लॉक सभागार में एक आम सभा का आयोजन किया।आम सभा हाइकोर्ट को आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में शिफ्ट करने को लेकर की गई। इस आम सभा में व्यापार संघ डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा किसान सैनिक संघठन आदि संगठनों ने सभा में पहुंचकर अपना समर्थन दिया। परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा के इस आम सभा में हमें काफी संगठनों का समर्थन मिल रहा है। इस मुहिम को परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण मिलकर उच्च स्तर पर कर रहे है और जनता को जागरूक कर रहे है। हाइकोर्ट के पोर्टल पर एक लिंक अंकित है। जिसमें हाइकोर्ट को शिफ्ट को लेकर यस और नो के समर्थन में जनता को वोट करना है।

अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने कहा कि अगर हाइकोर्ट ऋषिकेश में शिफ्ट हो जाती है। तो अधिवक्ताओं और वादकारियों को अधिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य रंजन सोलंकी ने कहा के जहां वर्तमान में हाइकोर्ट चल रही है वहां वादकारियों और अधिवक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहां न तो पार्किंग की कोई व्यवस्था है और न ही जाम से निजात मिलती है। इस अवसर पर शुशील कुमार वर्मा, मनीष यादव, अशरफ अली, अतुल कुमार, राकेश गुप्ता, अत्तर सिंह, साकिर हुसैन, रोहित बडोला, संदीप जोशी, राजीव वासन, भास्कर बलूनी, अब्दुल रज्जाक, मनोज नौटियाल, सागर मनवाल, गौरव मल्होत्रा, नागेंद्र नेगी, नंदू विक्रम सिंह नेगी, मनमोहन नौटियाल, बलविंदर सिंह, अमित सिंह, हिमांशु राणा, संदीप नेगी, अवतार सिंह, सुमित मेहरा, उमेद बोरा, बलबीर सिंह, जाहीद अंजूम, याकूब अली, ताज प्रधान, दरपान बोरा, मोइन अहमद, शाहरूख, आशीष भट्ट, अनुज बरशवाल, रविन्द्र बेलवाल आदि लोग मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button