उत्तराखंडप्रशासन

देहरादून राज्य आपदा कंट्रोल रूम में आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रूहेला ने चाक-चौबंद व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रूहेला ने सचिवालय में मानसून सीजन के दौरान विभाग की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों को मानसून सीजन के दौरान संभावित आपदाओं को लेकर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिलों को डाक्टरों, दवाइयों, फार्मासिस्टों, एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है, इसलिए सभी जनपद आम जनमानस को जागरूक करें।

आपदा संबंधी एलर्ट और सूचनाओं का समय पर प्रचार-प्रसार जरूरी है, इसलिए सूचना प्रसारण तंत्र को सशक्त किया जाए। एलर्ट मिलते ही तुरंत लोगों तक पहुंचना चाहिए ताकि लोग सतर्क हो जाएं।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button