कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
उत्तराखंड प्रदेश में लगातार देखा जाता है कि डॉक्टर पहाड़ चढ़ने से कतराते रहते हैं। लेकिन अब उसका समाधान कहीं ना कहीं होने जा रहा है। क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने “डॉक्टर डे” के अवसर पर डॉक्टरों को एक बड़ी सौगात दी है और उन्होंने कहा है कि अब राज्य सरकार उत्तराखंड के अंदर एक ऐसा एक्ट लाने जा रहे है जिससे डॉक्टरो को कई सुविधा मिलेगी और उनके चॉइस के अनुसार उनका ट्रांसफर दिया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पहले वर्ष में डॉक्टर को उसके चॉइस का ट्रांसफर नहीं मिल पाया तो उसको पता होना चाहिए की 3 साल बाद उसको कहां पर ट्रांसफर मिलेगा। जिससे डॉक्टरो का मनोबल भी बढ़ेगा और वह आसानी से कार्य कर सकेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को आवास और उसमें सुविधा देने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टरों का ट्रांसफर होगा तो उनको वहीं पर सब सुविधा मिलेगी तो इलाज आसानी से कर सकेंगे। इस एक्ट के लागू होने के बाद जो समस्याएं पहाड़ी क्षेत्र में आती थी कि डॉक्टर पहाड़ जाने से कतराते थे लेकिन अब वह पहाड़ जाने से नहीं कतराएंगे और इसके साथ ही जनता को अच्छा इलाज दे सकेंगे।
[banner id="7349"]