कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
उत्तराखंड। देहरादून पुलिस मुख्यालय में हाथरस में हुए हादसे के बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। हाथरस में हुए हादसे के बाद उत्तराखंड पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों को एसओपी बनाने के निर्देश दिए गये हैं। एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी जनपदों को भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर एसओपी तैयार करने के भी निर्देश दिए। इन एसओपी के आधार पर मुख्यालय राज्यभर के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेगा।
साथ ही यह भी कहा कि भीड़ एनओसी से पूर्व कार्यक्रमस्थल की भली भांति जांच के लिए सभी थानेदारों को अच्छे से ब्रीफ कर लिया जाए। एडीजी अंशुमान ने जनपदों में हर साल होने वाले सभी मेले, त्यौहारों एवं अन्य अवसरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर तैयार कर उसके अनुरुप समय से आवश्यक पुलिस प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए। साथ ही बिना अनुमति के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजकों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई को भी कहा गया है।
[banner id="7349"]