कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा चारधाम यात्रा की आड़ मे नशे व मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार मे संलिप्त व्यक्तियो को चिह्नित कर लगातार कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में बड़कोट पुलिस द्वारा यमुनोत्री धाम के अन्तिम पड़ाव जानकीचट्टी में नेपाली मूल एक व्यक्ति धीरबहादुर को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से करीब 4 पेट्टी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।
बरामद माल:-
करीब 4 पेट्टी अंग्रेजी शराब (144 पव्वे व 20 अद्दे सोलमेट ब्लैक स्पेशल विस्की)
गिरफ्तार अभियुक्त:-
धीरबहादुर S/O रणबहादुर R/O ग्राम गैला थाना पदमघाट जिला कालीकोट नेपाल हाल निवासी ग्राम बीफ (नारायणपुरी), थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी, उम्र 45 वर्ष
पुलिस टीम:-
1. कानि0 प्रवीन परमार
2. HG1185 मनीष बर्तवाल
3. HG 1168 सुभाष भंडारी
[banner id="7349"]