उत्तराखंड

उधम सिंह नगर: रुद्रपुर में किसानो की बात नहीं सुनने पर किसानों ने लगाए अजय भट्ट मुर्दाबाद के नारे

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

रुद्रपुर पहुंचे सांसद अजय भट्ट से मिलने पहुंचे किसानों के द्वारा मीटिंग के बाहर पहले सांसद अजय भट्ट का इंतजार किया गया और जब अजय भट्ट किसानों से नहीं मिले ना ही उनका ज्ञापन नहीं लिया तो किसान नेताओं ने सांसद अजय भट्ट मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मीटिंग हॉल के पास से बाहर आ गए।

किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया। इस दौरान किसानों ने कहा कि वह सांसद राज्य भट्ट को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन सांसद ने उनसे मिलकर उनका ज्ञापन नहीं लिया।

इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिषर में ही ज्ञापन की पत्रियां आग के हवाले कर दी। उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देने का फैसला लिया था लेकिन काफी घंटे इंतजार करने के बाद भी जब अजय भट्ट ने किसानों का ज्ञापन नहीं लिया तो उन्होंने ज्ञापन की पत्रियां जलाते हुए अजय भट्ट मुरादाबाद और भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button