उत्तराखंडप्रशासन

300 ग्राम अवैध चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। जनपद में SSP हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

उपरोक्त क्रम थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में थाना झबरेडा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सांय को दौराने चैकिंग लाठरदेवा नहर पटरी से आरोपी राम कुमार पुत्र सुरेश निवासी-ग्राम कुर्सली थाना झबरेडा जिला हरिद्वार, पंजाबी पुत्र सुक्कड निवासी उपरोक्त को दौराने चैकिंग पकड़ा गया व राम कुमार के कब्जे से 170 ग्राम अवैध चरस व आरोपी पंजाबी उपरोक्त के कब्जे से 130 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी व दोनो आरोपियों के विरुद्ध एन०डी०पी०एस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता आरोपी:-
1. राम कुमार पुत्र सुरेश निवासी-ग्राम कुर्सली थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
2. पंजाबी पुत्र सुक्कड निवासी उपरोक्त

बरामदा माल:-
1. अवैध चरस 300 ग्राम

पुलिस टीम:-
1. उ०नि० नीरज रावत-चौकी प्रभारी लखनौता
2. कांनि० सुरेन्द्र सिंह
3. कांनि० बलदेव




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button