उत्तराखंडदुखददुर्घटनाप्रशासन

गटर का गड्ढा धसने से गड्डे में फंसा युवक, बचाने की कोशिश में 2 और फंसे

पुलिस जवान की बहादुरी देख कप्तान एवं आमजन ने की सराहना

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जैनपुर, झँझेडी में लेंटर में लगे सेंटरिंग को खोलकर उसको सुरक्षित स्थान में रखने के दौरान 03 मजदूर शौचालय के बेहद पुराने गड्ढे में गिरने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर लंढौरा पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी HC शूरवीर सिंह व अरुण चमोली मौके पर पहुंचे। जहां HC शूरवीर सिंह द्वारा जान जोखिम में डाल कर गड्ढे में उतरने का निर्णय लिया और गिरे व्यक्तियों को रस्सी की मदद से किसी तरह थोड़ा ऊपर तक लेकर आए जहां अन्य लोगों की मदद से सभी तीनों व्यक्तियों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया।

जिनमें से मोहम्मद राशिद पुत्र मोहम्मद सुल्तान निवासी ग्राम रनसुरा थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष एवं उस्मान पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गई एवं परवेज का इलाज कपूर हॉपिटल मंगलौर में चल रहा है जो खतरे से बाहर है।

तीनो व्यक्ति ग्राम जैनपुर जंजैडी में इकबाल पुत्र अहसान इलाही के यंहा लेंटर में लगे सेटरिंग का सामान उतार रहे थे जहां पर पुराना बना शौचालय का गड्ढा था जिसका स्लैब टूटने से राशिद गड्ढे के अंदर गिर गया जिसे बचाने के लिए उस्मान भी गड्ढे में कूद गया। गड्ढे में मौजूद जहरीली गैसों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया इनको बचाने के लिए परवेज भी गढ्ढे में गया और बेहोश हो गया था।

मौके पर मौजूद कई सारे लोगों में से जब उस गड्ढे में जाने की हिम्मत कोई नहीं कर पा रहा था तो हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह उपरोक्त द्वारा हिम्मत दिखाते हुए गड्ढे के अंदर जाकर सबसे पहले तीनों व्यक्तियों को चेक करने पर जिसकी सांसे चल रही थीं उसको सबसे पहले रस्सी की मदद से बाहर निकाला हालांकि ऐसा करते हुए जहरीली गैसों के कारण शूरवीर उपरोक्त की स्थिति भी खराब हो गई थी। पुलिस जवानों द्वारा किए गए साहसिक कार्य को स्थानीय जनता द्वारा तहे दिल से सराहा गया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button