कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत मकान मालिक अपने किराएदारों का सत्यापन कराने के लिए तैयार नहीं है। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी मकान मालिकों ने पुलिस की बात नहीं मानी है।
इसलिए पुलिस ने चार टीमों का गठन कर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 68 मकान मालिक बिना पुलिस सत्यापन के किराएदार रखे हुए पकड़े गए।
पुलिस ने सभी मकान मालिकों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द किराएदारों का सत्यापन करने के निर्देश दिए है। मौके पर 6 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना भी मकान मालिक को पर लगाया है।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि एसएसपी नवनीत सिंह के निर्देश पर वरिष्ठ उपनिक्षक योगेश पांडे, चौकी प्रभारी किशन देवरानी, आशीष शर्मा और प्रदीप रावत के नेतृत्व में चार टीमों ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया है। जल्दी ही थाना क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी अभियान चलाया जाएगा।
इंस्पेक्टर ने लोगों से पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए किरायेदारों और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने की अपील की है।
[banner id="7349"]