उत्तराखंड

अंकिता भंडारी हत्याकांड के 2 वर्ष पूरे होने पर खटीमा मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर एकत्रित होकर दी श्रद्धांजलि

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

खटीमा। आपको बता दें की 2 वर्ष पूर्व ऋषिकेश में एक होटल पर काम करने वाली गढ़वाल की बेटी अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। कुछ आरोपी जेल में है मगर कुछ आरोपी अभी भी आजादी से बाहर घूम रहे हैं।

इसी पर खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्या को 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रद्धांजलि दी व मुख्य चौराहे पर एकत्रित होकर अंकिता भंडारी को न्याय दो के नारे लगाए गए।

साथ ही उन्होंने क्षेत्र में पहुंचे सांसद अजय भट्ट से मुलाकात करने की भी कोशिश की लेकिन उनकी मुलाकात सांसद अजय भट्ट से नहीं हो पाई तो उनके द्वारा यह मांग की गई कि अंकिता भंडारी को न्याय दो और अंकिता भंडारी के कातिलों को फांसी दो।

इस पर मीडिया से रूबरू होते हुए अजय भट्ट द्वारा कहा गया कि जो भी कानून प्रक्रिया है वह प्रक्रिया चल रही है। मुख्य आरोपी इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में है और अन्य कोई आरोपी होंगे तो वह भी कानून की गिरफ्त में आ ही जाएंगे।

वहीं कांग्रेस नेता रवीश भटनागर का कहना है कि अंकित भंडारी उत्तराखंड की बेटी की हत्या को 2 वर्ष हो गए हैं। आज हमारे द्वारा मोमबत्ती जलाकर उसे श्रद्धांजलि दी गई है और सरकार से मांग करते हैं कि उसके दोषियों को फांसी दी जाए व जल्द से जल्द अन्य जो आरोपी है उनको भी गिरफ्तार किया जाए, इस पर लीपा पोती ना की जाए।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button