Blog

टनकपुर: क्रिश्चियन समुदाय ने नारेबाजी के साथ निकाली न्याय रैली, अमौस मामले में परिजन घटना का पर्दाफाश करने की लगातार कर रहे मांग

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

रविवार को क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने मृतक अमौस के परिजनों के साथ मिलकर मेथोडिस्ट चर्च से लेकर राजाराम चौराहे होते टनकपुर नगर में न्याय रैली निकाली।

जिसके बाद उन्होंने टनकपुर थाने के आगे नारेबाजी करते हुए मेथोडिष्ट चर्च में रैली का समापन किया। इस दौरान क्रिश्चियन समाज समुदाय के लोगों ने प्रशासन से मृतक अमौस को न्याय दिलाने के नारे लगाए।

मृतक अमौस के पिता जैम्स मैसी और फादर एम पॉल नें बताया बीते 7 सितम्बर को नाबालिक अमौस मैसी का शव सडक किनारे मिला था।

जिसको प्रशासन द्वारा एक्सीडेंट का रूप दिया जा रहा है। जबकि यह मामला हत्या से जुडा है जिसमे अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है।

जिसके चलते परिजन और क्रिश्चियन समुदाय लगातार न्याय को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आवाज उठा रहा है। इसी क्रम में आज समुदाय की ओर से अमौस और उसके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button