उत्तराखंडप्रशासन

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय चेन स्नैचर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय चेन स्नैचर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़ा गया आरोपित आईटीआई टॉपर व बीएससी पास है। आरोपित लूट के मामले में मेरठ में पूर्व में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपित के पास से चार चैन व तीन बाईक बरामद की हैं। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार घूमने के लिए आए परमार शैलेन्द्र निवासी भरूच गुजरात ने 19 मई को ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सीएनजी पेट्रोल पंप ज्वालापुर के पास स्थित शिवा टूरिस्ट ढाबे पर कार रोककर नाश्ता करने जाते समय दोपहिया वाहन पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन लूट ली। घटना के बाद दोनों अज्ञात वाहन सवार बाईक से भाग निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।

इस मामले में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी एवं सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर को घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के एग्जिट, एंट्री वाले रास्तों एवं आसपास के अस्थाई रास्तों एवं अन्य संभावित रास्तों के लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। मुखबिर की सूचना पर आज पुलिस ने बहादराबाद से आगे कृषि विज्ञान केंद्र के पास कलियर-धनौरी तिराहे पर कलियर की ओर से आने वाले दो संदिग्ध बाईक सवारों को रूकने के लिये कहा।

पुलिस का इशारा देखकर संदिग्ध तेजी से गंगाजी के पुल से आगे धनौरी की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने इनमे से एक बाईक सवार को मौके से पकड़ लिया, जबकि इसका साथी कूदकर जंगल में भागकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति हरेन्द्र पुत्र ऋषिपाल निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर उ.प्र. के कब्जे से विभिन्न स्थानों से लूटे तथा छीने गये एक पेडेट, 02 गले की चौन, 01 चैन का टुकड़ा व दो बाइक बरामद की।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने बताया कि 3-4 दिन पहले सुबह के समय ज्वालापुर हाईवे पर उसने अपने फरार साथी मो. दानिश के साथ शिवा टूरिस्ट ढाबे के पास से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद दोनों वहां से भागकर कलियर आ गये। बताया कि करीब 6-7 दिन पहले रात्रि को शामली मोहकम सिंह मार्केट के पास एक राह चलती महिला के गले से भी चेन छीनी थी। इसी तरह करीब 25 दिन पूर्व रुड़की शिव मन्दिर के पास बाइक से एक राह चलती महिला के गले से चेन छीनी थी। बताया कि जिस बाईक से घटना को अंजाम दिया वह बरला मुजफ्फरनगर से करीब 25-30 दिन पहले चोरी की थी। बताया कि इसी महीने दोनों ने मिलकर हर की पैड़ी जाने वाली सड़क पर एक होटल के पास ई रिक्शा में सवार एक महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया था। जल्दबाजी में महिला के गले से चेन खींचते समय चेन का एक छोटा टुकड़ा उसके हाथ में आ गया जबकि बाकि चेन वहीं गिर गयी थी।

 

बीएससी पास अभियुक्त हरेन्द्र ने आईटीआई इंस्ट्रूमेंट ट्रेड से किया था जिसमें उसने पूरे कॉलेज में टॉप किया था। पढ़ाई में अच्छा होने के कारण हरेन्द्र ने जानसठ मुजफ्फरनगर में अपने पिता द्वारा चलाए जाने वाले एक स्कूल में काफी समय पढ़ाया भी था, जिस कारण क्षेत्रीय स्तर पर सभी लोग हरेन्द्र को मास्टर कह कर पुकारते थे जो अब वर्तमान में अंतरराज्यीय चेन स्नेचर है और गिरोह का सरगना है। बताया कि आरोपित पूर्व में मेरठ उ.प्र. से एक लूट के मुकदमे में जेल जा चुका है, जिसकी पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button