आस्थाउत्तराखंड

संतो एवं राजनीति से जुड़े लोगों के सानिध्य में संपन्न हुआ जिला प्रेस क्लब हरिद्वार का शपथ ग्रहण समारोह

कलयुग दर्शन (24×7)

मो. नदीम (संपादक)

हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब रजि. हरिद्वार का शपथ ग्रहण समारोह संतों, राजनीति व समाजसेवा से जुड़े लोगों की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। शंकर आश्रम के समीप स्थित होटल क्लासिक रेजिडेंसी में अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री सुखदेव सिंह नामधारी, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी आदियोगी पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी सहजानंद पुरी, स्वामी ज्योर्तिमयानंद, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी नागेंद्र महाराज, स्वामी दिनेश दास, महंत शुभम गिरी, महंत रघुवीर दास ने जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया, महामंत्री अनिल बिष्ट, कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुमताज आलम खान, उपाध्यक्ष मन्नवर कुरैशी, नौशाद अली, सचिव सनोज कश्यप, मनोज ठाकुर, संगठन मंत्री केशव चौहान, प्रचार मंत्री सद्दाम हुसैन को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी।

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि देश एवं समाज को दिशा देने में पत्रकारिता की अहम भूमिका रही है। पत्रकार सरकार व समाज के बीच सेतू कार्य करते हुए समस्याओं के समाधान में भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं। श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि पत्रकार पत्रकारिता के मानदंडों का ध्यान रखते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ उत्पन्न तनावपूर्ण परिस्थितियों में जिस प्रकार पूरे देश ने एकजुटता प्रदर्शित की है। उसका एक बड़ा संदेश पूरी दुनिया में गया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया समेत पूरी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के विकास में योगदान करने के साथ विषम परिस्थितियों में भी पत्रकारों ने हमेशा ही कुशलता से अपने दायित्व को निभाया है। उन्होंने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज का भारत पुराना भारत नहीं है।

आतंकवादियों के जरिए पहलगाम में पर्यटकों की हत्या कराने वाले पाकिस्तान को देश की सेनाओं ने सीजफायर के लिए बाध्य हुआ। पूर्व राज्यमंत्री सुखदेव सिह नामधारी ने जिला प्रेस क्लब पदाधिकारियों व कार्यकारणी को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं। वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारिता का महत्व और बढ़ गया है।

महामंडलेश्वर स्वामी ललितंानंद गिरी एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने जिला प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार समाज को एकता के सूत्र में बांधने के साथ सरकार की उपलब्धियों के साथ कमियों को उजागर करने का काम भी करते हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने भी जिला प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में संतों के दिए एकता अखंडता के संदेश से राष्ट्र को प्रेरणा मिलेगी।

समाज में समरसता का वातावरण बनेगा। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया, महामंत्री अनिल बिष्ट, कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप ने सभी अतिथीयों का फूलमाला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। राकेश वालिया ने कहा सकारात्मक पत्रकारिता करते द्वार कि जनसमस्याओं के समाधान में भूमिका निभाने के साथ जिला प्रेस क्लब के सदस्यों के हितों के संरक्षण के लिए कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में भारत माता मंदिर के प्रबंधक आईडी शास्त्री, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, डा. विशाल गर्ग, सुशांत पाल, गणेश भट्ट, रोहित वर्मा, कुणाल शर्मा, राकेश वर्मा, प्रमोद कुमार, ठाकुर मनोजानंद, प्रवीण कश्यप, नदीम सलमानी सरविन्द्र कुमार,सागर कुमार,विजय प्रजापति, नरेश मित्तल, दीपक झा, अवधेश भूमिवाल सहित जिला प्रेस क्लब के सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button